एल्कोमीटर से जांच को सुरक्षित बनाने पर मंथन, विशेषज्ञों से सुझाव लेगी पुलिस
नशा कर वाहन चलाने वालों की एल्कोमीटर जांच से कोरोना और अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका के बाद अब इसे लेकर पुलिस विभाग एसओपी (स्टेंडर्ड ऑपरेशनल प्रोसीजर) तैयार करने में जुटा है। 
 

पुलिस कप्तान डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि विभिन्न लोगों ने इस बारे में शिकायत की थी। जिसमें कहा गया था कि पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए एल्कोमीटर को मुंह में डालकर जांच की जा रही है।

इससे कोरोना समेत अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है। इसे देखते हुए फिलहाल एल्कोमीटर से जांच पर कुछ दिन पहले रोक लगा दी गई थी। उन्होंने कहा कि एल्कोमीटर के प्रयोग को लेेकर समुचित एसओपी बनाए जाने की आवश्यकता है।


 



इसके लिए एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र को निर्देशित किया गया कि एल्कोमीटर के सुरक्षित प्रयोग के बारे में मेडिकल प्रेक्टीशनर्स और अन्य विशेषज्ञों के सहयोग से ठोस एसओपी तैयार कर उपलब्ध कराई जाए। एसओपी इस तरह तैयार की जाए कि पुलिस विभाग प्रमाणित कर सके कि एल्कोमीटर का प्रयोग पूर्णत: सुरक्षित है।

डीआईजी ने साथ ही यह भी निर्देश दिया कि एसओपी तैयार होने और पुलिसकर्मियों को समुचित प्रशिक्षण देने तक एल्कोमीटर का प्रयोग किसी भी परिस्थिति में उनकी अनुमति के बिना न दिया जाए।